पानी पर उड़ते हुए आदमी ने लड़की को किया `किडनैप`, फिर जो हुआ अपनी आंखों पर भरोसा नहीं करेंगे आप
Sep 03, 2023, 05:09 AM IST
Water Dance: आपने जमीन पर डांस करते हुए कई लोगों को देखा होगा. कई वीडियो ऐसे भी देखे होंगे जहां लोग पानी के अंदर डांस कर रहे होते हैं लेकिन यहां जो वीडियो दिखाया जा रहा है उसे देख आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक शख्स चुपके से लड़की को किडनैप करता है. फिर जेट की मदद से हवा में लेकर उड़ जाता है.