जलते पटाखों का बक्सा सिर पर रखकर नाचने लगा शख्स, फिर जो हुआ देख दिमाग हिल जाएगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बारात में जलते पटाखे का बक्सा सिर पर रखकर नाचने लगता है. जिसके बाद आसपास वाले लोग भी उसके पास आकर नाचने लगते हैं. शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और फिर जो आगे होता है उसे देख आपका दिमाग भी हिल जाएगा. इस तरह के स्टंट शादियों में न करें जानलेवा हो सकता है.