Video: शख्स ने ऑटोरिक्शा में लगाए एक से एक खूबसूरत पौधे, ऐसी सजावट आपका दिल जीत लेगी
Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कम ही वीडियो वायरल होते हैं जो आपका दिल जीत ले. लेकिन निराश न हो आज आपके लिए हम ऐसा ही वीडियो लाएं हैं जो आपका दिल और दिमाग सब जीत लेगा. देखिए जरा एक ऑटोवाले भैया ने अपने रिक्शा को अलग-अलग प्रकार के पौधों से सजा दिया. ऐसा प्रकृति प्रेमी आप पहली बार देखेंगे. कितने खूबसूरत तरीके से ये ऑटोरिक्शा ही सजा दिया.