किसान के गंदे कपड़ों की वजह से मेट्रो में नहीं दी एंट्री, तो अथॉरिटी से भिड़ गई पब्लिक; वायरल हुआ वीडियो
Bengaluru Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बेंगलुरु का है. जहां एक किसान बताए जाने वाले शख्स को मेट्रो में एंट्री नहीं दी जा रही. क्योंकि शख्स ने गंदे कपड़े पहने है. जिसका विरोध करने के लिए पब्लिक फुल सपोर्ट में उतरी उन्होंने इसका विरोध किया फिर एक शख्स ने उसका वीडियो बनाया और अथॉरिटी से बहस करता हुआ भी नजर आया. जिसके बाद उसी शख्स ने किसान को एंट्री दिलवाई और मेट्रो तक छोड़ा. ये वीडियो देख लोग गुस्से से आग बबूला हो गए और मेट्रो अथॉरिटी पर जमकर निशाने साधे.