प्रेशर कूकर से शर्ट प्रेस करने का शख्स ने निकाला तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- पाकिस्तान तक न जाए बस आइडिया
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक फनी वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब जरा इस शख्स का देसी जुगाड़ देखिए जरा. इस वीडियो में ये शख्स अपनी शर्ट प्रेस करने के लिए सारा दिमाग लगा देता है. दरअसल, किचन में जाकर गर्म कूकर से शख्स प्रेस करता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो देख आपका दिमाग हिल जाएगा. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा.