दुल्हन के डांस के बीच पुलिस ने बंद करवाया डीजे तो भाईयों ने OLA स्कूटर से बजा दिया स्पीकर, देखें Viral वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें शादी के दौरान पुलिस ने रात को डीजे बंद करवा दिया तो दुल्हन के भाईयों ने ओला स्कूटर से डीजे बजा दिया. वीडियो में देखिए जरा लड़कीवालों का ये जबरदस्त कारनामा देख आप भी जमकर तारीफ करेंगे. इसके बाद ओला के सीएओ ने वीडियो पर लिखा 4 बज गए लेकिन पार्टी अभी भी बाकी है..हाहा. मुझे अच्छा लगा कि कैसे ओला स्कूटर भारत में हमारे सामुदायिक समारोहों का हिस्सा बन गया है. आप भी देखें ये वीडियो.