Desi Jugaad: ट्रक की टूटी हेडलाइट तो जनाब ने मिठाई के डब्बे से किया मस्त जुगाड़, पैसे बचाकर लूटी शाबाशी
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर जुगाड़ के खूब वीडियो सामने आते हैं अब एक शेर पुत्तर यानि पाजी ने वीडियो डाली. उन्होंने ट्रक की हेडलाइट का ऐसा जबरदस्त जुगाड़ किया है कि देखकर आप भी वाह वाह कहेंगे. जी हां, जनाब ने मिठाई के डब्बे का ढक्कन निकालकर उसे हेडलाइट की जगह लगा दिया. जिसके बाद उन्होंने इस जुगाड़ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.