बीच खेत में शख्स ने किया ऐसा नागिन डांस, देखने वालों ने कहा- कोई रोको इसे भाई!
Belly Dance: शादियों में नागिन डांस का होना आम बात है. नशे डूबे बाराती कई बार नागिन डांस के चक्कर में धूल से नहा लेते हैं लेकिन यह वीडियो कुछ ज्यादा ही स्पेशल है. यह वायरल वीडियो देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया. इस शख्स ने ऐसा नागिन डांस किया कि लोग देखते ही रह गए. नाचते हुए शख्स को इस बात का भी ख्याल नहीं रहा कि उसकी कोई वीडियो बना रहा है अब वहीं वीडियो वायरल हो रहा है.