आलू-प्याज की तरह जमीन से खोदकर शख्स ने निकाले इतने सारे नाग-नागिन, फिर कहीं डस न ले किंग कोबरा तो कर दिया ये काम
इस भाईसाहब का भी गजब है अंदाज, देखिए कैसे आलू-प्याज की तरह जमीन से खोद-खोदकर निकाल रहा है नाग-नागिन. हाथों की मूट्ठी में भरकर करने लगा पीछे. वीडियो वायरल हुआ तो देखकर लोग बोले ये ब्रो नहीं डर रहा भाई. इसके लिए तो बच्चों का खेल है ये.