Viral Video: हवा में लटके-लटके भाईसाहब ने पहले रगड़ा तंबाकु फिर डाला चूना, वीडियो देख लोग बाले- `इंटरनेट से ब्रेक के बाद विमल ब्रेक तो बनता है`
सोशल मीडिया पर आए दिन अतरंगी वायरल वीडियोज सामने आते रहते हैं. अब एक नया वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें खिड़की साफ कर रहे ये भाईसाहब हवा में लटके-लटके तंबाकु खा रहे हैं, वीडियो देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहेहैं.