देखते ही देखते कीड़ों का बर्गर बना कर खा गया शख्स, Viral Video पर बोले लोग- अगला वायरस कमिंग सून
Chinese Insects Burger Video: चाइनीज लोग कब क्या बनाकर खा जाएं इसका अंदाजा तो आप सपने में भी नहीं लगा सकते. अब एक शख्स ने कीड़ों से भरा बर्गर बनाकर मिनटों में खा डाला. जी हां, ये वीडियो देख भारतीयों का तो माथा ही ठनक गया. एक शख्स ने कमेंट्स में लिखा नया वायरस कमिंग सून. तो दूसरे यूजर ने लिखा भाई बस कर दो मत मारो हमें. आपकी क्या राय है कीड़ों के बर्गर पर ?