एक किंग कोबरा ढूंढने के लिए जहरीले सांपों की कोठरी में घुसा लड़का, गाजर-मूली की तरह छांटकर निकाला सुंदर नाग
इस लड़के का जोश देखकर एक बार को आप डर जाएंगे. देखिए न वीडियो में कैसे अपने स्नेक शो के लिए किंग कोबरा से पंगा ले लिया सीधा 500 सांपों के घर में जा घुसा जिसके बाद एक-एक करके छांटें अपने शो के लिए परफेक्ट सांप. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.