शिमला मिर्च काटते हुए शख्स का चकराया सिर, अंदर से निकला रेंगता हुआ कीड़ा; देख माथा पीट लेंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स शिमला मिर्च काटते हुए नजर आ रहा है. जैसे ही वो काटता है अंदर से सफेद रंग का स्नेक वॉर्म निकला. जी हां, ये वीडियो देखिए कैसे ये कीड़ा अंदर से रेंगते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो देख आप भी अपना माथा पीट लेंगे.