Snake Video: शख्स ने हाथ में लटकाए दर्जनों सांप, लापरवाही से जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप के दिनभर कई वीडियो वायरल होते हैं. अब एक शख्स ने सांपों के साथ जो किया ये देख आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, शख्स ने हाथ में दर्जनों भर सांप लटका लिए और उनके साथ रील बनवाने लगा. लेकिन सांपों ने उसे डसने की कोशिश की और पैरों पर झपटने की भी कोशिश की. फिर जो हुआ देख आपके होश भी उड़ जाएंगे.