बाइक के पुर्जे से शख्स ने बनाई कमाल की कुर्सी, जुगाड़ देख लोगों का बौखला गया दिमाग
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते की शख्स ने बाइक के पुर्जे निकालाकर अपना तेजी दिमाग लगाते हुए कमाल का कुर्सी (Chair)बनाया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी तारीफ कर रहे है. वीडियो को लोग काफी वायरल (Viral) कर रहे है...