नहाने के लिए शख्स ने बनाया देसी जुगाड़ से फव्वारा, थैली में छेद करके पेड़ से लटका दी
Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है देसी जुगाड़ का ये वीडियो. जिसमें एक शख्स ने नहाने के लिए जुगाड़ से ऐसा फव्वारा बनाया कि देखकर हिमाग हिल जाएगा और हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे. जी हां. जरा देखिए तो कैसे पहले साबुन लगाता है और ऊपर पेड़ से लटकाकर थैली लगाई हुआ है फिर उसमें छेद करता है तो एकदम शॉवर की तरह पानी निकलने लगता है. ये मस्त नहाने का जुगाड़ आप अपने रिस्क पर ही करें. सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल.