बिना हाथों वाले इस शख्स ने अयोध्या के रामलला का बनाया बेहद सुंदर स्केच, 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
Ramlalla Sketch: दुनियाभर में भगवान राम की भक्ति लोगों के बीच देखने को मिली. 22 जनवरी को अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा हुई. हर तरफ उस दिन सिर्फ राम नाम की ही गूंज थी. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक स्केच आर्टिस्ट ने भगवान राम की अयोध्या वाले 5 साल के रामलला का हुबहू स्केच बनाया है. इस शख्स का नाम धवल खत्री है इनके हाथ नहीं हैं. वीडियो में देखिए इन्होंने किस तरह से ब्रश पकड़ा है और कितना खूबसूरत स्केच बनाया है. खास बात ये है कि लोगों को ये स्केच इतना पसंद आया कि अबतक इस वीडियो पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.