VIRAL: जो उम्मीद नहीं वो हो गया..शख्स ने बटन वाले फोन से कर डाली UPI पेमेंट, देख सदमे में लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा कारनामा वायरल हो रहा है जिसकी बिल्कुल उम्मीद ही नहीं थी. जी हां, एक शख्स ने UPI की पेमेंट कीपैड वाले फोन से कर दी. यकीन नहीं हो रहा है तो तुरंत ये वीडियो देख डालिए. कैसे एक शख्स बटन वाले फोन से यूपीआई की पेमेंट करते हुए नजर आ रहा है.