सड़क से चुपचाप जा रहा था शख्स, तभी सामने से निकला टाइगर; फिर जो हुआ देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Tiger attack video: सोशल मीडिया पर टाइगर का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स मस्त मगन होकर सड़क पार कर रहा था. तभी सामने से अचानक टाइगर आने लगा. देख शख्स घबराहट के मारे पीछे हट कर भागने लगा. तभी टाइगर ने चुपचाप रास्ते से जाना ठीक समझा और आगे सड़क पार कर टाइगर निकल गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शख्स की साहसी की लोगों ने जमकर तारीफ की.