कभी देखी है पर्दे के पीछे की रामलीला? देखिए ऐसे तैयार होते हैं हनुमान
भारत के ज्यादातर इलाकों में रामलीला का आयोजन किया जाता है. कभी न कभी आपने रामलीला जरूर देखी होगी. लेकिन इसके पीछे कितनी कड़ी मेहनत लगती है. इसे बस वो कलाकर ही समझ सकते हैं. एक वीडियो के जरिए हम आपको पर्दे के पीछे का दृश्य दिखा रहे हैं. इसमें हनुमान जी का किरदार निभाने वाला कलाकार हेवी ड्रेस पहनकर मास्क लगाता है. इसके बाद उसका हनुमान जी की तरह मेकअप किया जाता है और में शुरू होती है हनुमान जी की परफॉर्मेंस. देखिए ये प्यारा वीडियो...