Cobra Viral Video: एनाकोंडा जैसे डरावने कोबरा को रस्सी समझकर खेलने लगा शख्स! वीडियो देख आप भी पीट लेंगे माथा
Aug 27, 2023, 21:42 PM IST
King Cobra Video: आपने किंग कोबरा के वायरल वीडियो काफी देखे होंगे लेकिन इस वीडियो में इतना विशालकाय किंग कोबरा शख्स ने पकड़ा हुआ है, जिसे देखकर आप खौफ में आ जाएंगे. दुश्मनों के लिए यमराज कहे जाने वाले किंग कोबरा से यह शख्स कुछ इस तरह खेल रहा है जैसे यह कोई रस्सी हो! यकीनन इसे कोई बहादुर आदमी ही काबू में कर सकता है.