Viral Video: खराब कुकर, मिक्सर या फिर हीटर सेकेंड्स में मरम्मत करता है ये बंदा, वीडियो देख डर गए लोग
Viral Video : ये तरीका डरा देगा ? खैर, डराने का तो पता नहीं लेकिन ये लोग बेसबसरी से अपने खराब कुकर, मशीन और मिक्सर इस शख्स को रिपेयर करने के लिए दे रहे हैं. इस वीडियो में ये बंदा कुछ ही सेकेंड्स में आपकी हर खराब मशीन को फटाफट ठीक करके दे देता है. देख लोगों ने इसका मजाक बना दिया. एक शख्स ने लिखा 10 दिन का काम आज ही कर देगा भाई. तो दूसरे ने लिखा यही है दुनिया का नंबर वन कारीगर. वीडियो देख आप भी बताइए अपनी राय.