शख्स पर चढ़ा खूंखार सांप को Kiss करने का फितूर, यूजर्स बोले- `कैसा ये इश्क है, गजब का रिश्क है!`
कभी-कभी हद से ज्यादा बहादुरी और दीवानगी जान के लिए जोखिम बन जाती है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के मुंह से यही निकला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांप को चूमता हुआ एक शख्स वीडियो बनवा रहा है. वायरल वीडियो वाकई काफी खतरनाक लग है. आप ऐसा न करें, सलाह तो यही रहेगी. इस तरह का खतरा शायद ही कोई ले पाए.