घर के गार्डन में शख्स को दिखा 12 फुट लंबा किंग कोबरा, घरवालों के उड़े होश; कड़ी मशक्कत से हुआ रेस्क्यू
King Cobra: King Cobra: कर्नाटक के एक घर में सुबह सवेरे कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला की घरवालों के होश उड़ गए. दरअसल, घर के बगीचे में शख्स को 12 फुट लंबा किंग कोबरा नजर आया. जो पेड़ की डाल पर लटकता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद किंग कोबरा को पकड़वाने के लिए मालिक ने तुरंत वन विभाग की टीम को सुचित किया. जिसके बाद टीम ने सांप को रेस्क्यू कर लिया. वीडियो देख आप भी डर जाएंगे.