सड़क किनारे घास के पकोड़े बेचता दिखा शख्स, वीडियो पर कमेंट्स में छिड़ गई जबरदस्त बहस; भड़के लोग
Grass Pakoda Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे खड़े होकर घास के पकोड़े बेच रहा है. इस वीडियो को देख लोग भड़क गए और कमेंट्स में जबरदस्त बहस होने लगी. एक शख्स ने घास को मेथी बोला तो एक ने करेमुआ. तो एक भाईसाहब ने इसे बंगाल की डिश बताया है. अब ये वीडियो देख आप ही बताइए कि आखिर कौन से स्वादिष्ट घास है ये जो खूब वायरल हो रही है.