सांपों को मुट्ठी में भरकर हिला रहा था शख्स तभी एक पिद्दी से नाग ने पकड़ लिया कुर्ता, फिर जो हुआ देख उड़ जाएगी नींद
मतलब बेवकूफी की भी हद होती है. करतब दिखाने के चक्कर में सारा पासा उल्टा पड़ जाता. ये शख्स यमराज के पास से लौट कर वापिस आया है. तो कहानी ये है इस वायरल वीडियो में शख्स ने हाथों में सांप पकड़े हुए हैं और गाजर-मूली की तरह हिला रहा है तभी अचानक एक सांप ने डसने के लिए पकड़ लिया कुर्ता फिर क्या हुआ खुद देख लो यार...