AC बंद कराने का तरीका थोड़ा कैजुअल है... शख्स ने ट्रेन में काटा हल्ला, `वीडियो देख हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल!
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ट्रेन के एसी कोच AC coach में ज्यादा ठंड होने के कारण रेल कर्मियों से एयर कंडीशनर को बंद करने की डिमांड करता नजर आ रहा है, लेकिन शख्स का तरीका थोड़ा कैजुअल है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.