Funny Video: जब शख्स ने गधे को दिखाया आईना, हुआ कुछ ऐसा हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द; देखें वीडियो
Aug 27, 2023, 21:57 PM IST
Funny Animal Video: गधे के साथ प्रैंक करने लिए एक शख्स ने उसके चेहरे के आगे आईना रख दिया. इसके बाद गधा अचानक से शोर मचाने लगा. आईने में खुद का चेहरा देखने कर गधा एक पल के लिए सहम-सा गया. इसके बाद गधे की आवाज निकली और फिर वीडियो का वायरल होना बाकी रह गया था. इस मजेदार वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.