बिल्डिंग की बेसमेंस से निकला Arijit Singh पार्ट-2, इतनी जबरदस्त आवाज में गाया `खड़ा हूं आज भी वहीं..`
VIRAL Singing VIDEO: इंस्टाग्राम पर सिंगिग के न जानें कितने वीडियो आप रोज देखते होंगे. अब एक शख्स का वीडियो देखिए जिसने बिल्डिंग की बेसमेंट में 'खड़ा हूं आज भी वहीं..' इतनी मधुर आवाज में गाया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. लड़के का ये मधुर गाना सुन लोग बोले कि ये अरिजीत सिंह पार्ट 2 बनेगा भाई.