किंग कोबरा चुराने गए शख्स पर सांप ने फैलाए फन, तो लड़के ने Cobra के मुंह पर जड़ दिया तमाचा फिर जो हुआ देख कांप जाएगी रूह
King Cobra Chori: बड़ा ही अजीब है न सुनने में कि ये शख्स किंग कोबरा की चोरी कर रहा है. दरअसल ये कोबरा चुराकर उनके साथ शो करता है और पैसे कमाता है. अब देखिए कैसे ये कोबरा से भरे कमरे में घुस कर कोबरा छांट-छांटकर चोरी कर रहा है. अचानक एक कोबरा उसपर फन मारने की कोशिश करता है तो वो उसको तमाचा जड़ देता है.