बड़े-बड़े सांपों के बीच में बैठ था युवक, अचानक सिर पर गिर पर पड़ा अजगर का झुंड, फिर जो हुआ देख सहम गए लोग
Giant Pythons: वायरल वीडियो में एक शख्स बड़े-बड़े सांपों से घिरा हुआ बैठा नजर आ रहा है. अचानक उसके सिर पर सांपों का झुंड भी गिर गया लेकिन वह शांत रहा, यह वीडियो कैलिफोर्निया के रेप्टाइल चिड़ियाघर में शूट किया गया था। वह आदमी, जे ब्रेवर, रेप्टाइल ज़ू का संस्थापक है..