दुनिया के सबसे खतरनाक सांप एनाकोंडा के बगल में तैरता दिखा शख्स, नींद उड़ा देगी कद-काठी
Anaconda Viral Video: दुनिया के सबसे भयानक आदमखोर सांप का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में शख्स एनाकोंडा के बगल में तैर रहा है. इतना ही नहीं उसका वीडियो भी बना रहा है. ब्राजील का ये वीडियो देख आपकी भी नींद उड़ जाएगी. देखिए एनाकोंडा साइज में कितना विशाल है. जैसे ही पानी से निकल कर जाता है इसकी कद-काठी देख आप भी दंग रह जाएंगे.