Video: खेत में घुसा तेंदुआ तो शख्स ने ले डाली एक से एक सेल्फी, ऐसा निडर बंदा देख उड़ जाएंगे होश
Man Take Selfie with Leopard: सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े के तो न जाने आपने कितने ही वीडियो देखें होंगे. लेकिन, हम आपके लिए एकदम फ्रेश और मजेदार वीडियो लेकर आएं हैं. दरअसल, एक शख्स के खेत में तेंदुआ घुसा तो बंदे ने तेंदुए के साथ ही सेल्फी ले डाली. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली. खैर, ये रिस्की जरूर था लेकिन इस बंदे की निडरता के आगे तो तेंदुआ भी ये सोच रहा होगा भाई प्लीज डर ले मुझसे मार्केट में मेरी क्या इज्जत रह जाएगी. हाहाहा...चलिए मजे से वीडियो का आंनद उठाइए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.