20 फुट के किंग कोबरा को जंगल के बीचों-बीच छेड़ रहे थे लोग, तभी नाग ने फन फैलाकर कर दिया काम-तमाम
आकांक्षा Sat, 28 Oct 2023-4:36 pm,
King Cobra Attack: किंग कोबरा कितना खतरनाक होता है ये जरा इस वीडियो में देख लें. कैसे 20 फुट लंबे कोबरा को परेशान कर रहे शख्स पर अचानक से अटैक कर सांप ने अपना बदला ले लिया. वजह है बार-बार किंग कोबरा को छेड़ना. नाग को पकड़ने की कोशिश कैसे नाकाम हो गई ये वीडियो देखिए. वैसे आपको बता दें की भारत में सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा पाया जाता है. इसके डसने के बाद बचना मुश्किल हो जाता है.