सामने खड़ी थी मौत लेकिन शख्स को सूझा रोमांस, खतरनाक कोबरा को करने लगा Kiss! आप न करें ये गलती
Oct 24, 2023, 19:15 PM IST
King Cobra Snake: फन फैलाए किंग कोबरा को मौत का दूसरा रूप कहें तो गलत नहीं होगा, लेकिन कुछ लोग खुद को खतरों के खिलाड़ी साबित करने के होड़ में होते हैं. कई बार लोग ऐसा कर जाते हैं कि रूह भी कांप जाती है. इस वीडियो में अब इस शख्स को देख लीजिए जिसने कोबरा को देखकर, उसे Kiss करना शुरू कर दिया, लेकिन हम आपको यही कहेंगे कि भूलकर भी आप ये मत करना.