शख्स ने जिंदा खरगोश अजगर पर फेंका तो क्या हुआ? देख रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो, हो रहा है वायरल
ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा. देखिए कैसे वीडियो बनाने के लिए शख्स ने अजगर के लिए जिंदा खरगोश फेंका तो उसने तुरंत लपक लिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो एक स्नेक हाउस का है. जहां बड़ी तादाद में दुनिया के जहरीले सांप रहते हैं.