अरे वाह! शख्स ने कूलर को बना डाला फ्रिज! video देख यूजर्स बोले- ये सही है गुरु
viral video : यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है, कि एक शख्स के पास फ्रिज नहीं है तो उसने गजब का जुगाड़ खोज निकाला. शख्स ने सब्जी और फलों को अलग-अलग पॉलिथीन और बर्तन में रखकर उन्हें कूलर के अंदर रख दिया. अब कूलर एक साथ दो-दो काम कर रहा है. एक तरफ कूलर जहां उसे ठंडी हवा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सब्जी और फलों को सुखने से भी बचा रही है. जो काम फ्रिज का होता है, वह काम इस आदमी ने कूलर से निकलवा लिया. देखें......