शख्स सड़क पर कर रहा था तोड़-फोड़, अगले पल ही अपनी करनी का मिल गया फल
वह कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी. कर्म का फल इंसान को जरुर मिलता है. इस बात का प्रमाण आपको वीडियो में नजर आएगा. किस तरह यह शख्स सड़क पर रखे प्रॉपर्टी को तोड़ता नजर आ रहा है लेकिन जैसी ही वह दूसरे बैरिकेडिंग को तोड़ने जाता है वह उल्टा शख्स को ऊपर गिर जाता है. यकीन नहीं तो देखें वीडियो...