भाईसाहब ने नदी के पानी में धो डाली चाऊमीन, वीडियो देख लिया तो जन्मों तक न भूलोगे न खाओगे
Today Trending Video: चाऊमीन या नूडल्स कुछ भी कह लो ये लोगों को खूब पसंद है खासकर महिलाओं और बच्चों को. बहन-भाईयों में मैगी के लिए कितनी लड़ाइयां होती हैं इससे भी वाकिफ होंगे ही आप. लेकिन इसी बात पर जरा ये वीडियो देख लीजिए हो सकता है जन्मों तक जब भी नूडल्स खाने जाएं ये नजारा याद आ जाए. घबराइए मत. तो बात ये है रेहड़ी वाले भईया ने चाऊमीन को नदी के पानी में धो डाला जिसका वीडियो तेजी से आग की तरह फैल रहा है. अगर आप भी अपने आस-पास ऐसा कुछ देखें तो सावधान रहिएगा जरा.