मराठी महिला ने रसोई में खड़े होकर गा दिया `पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे..`, सुनकर लोग बोले- `अप्रतिम`
Marathi Woman Sings old song: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक महिला के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. मराठी महिला ने पुराने जमाने का गाना 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए' इतनी खूबसूरत सी आवाज में गाया कि लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने तारीफ में लिखा कि अप्रतिम.