मिस्त्री ने लगाया खुराफाती दिमाग, दीवार बनाने के लिए किया गजब देसी जुगाड़; देख मुंह निकलेगा उई मां...
Desi Jugaad Video: इन दिनों सभी तरह के देसी जुगाड़ से भरपूर वीडियो देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखिए राजमिस्त्री का ये भयंकर जुगाड़. जिसने शायद आलस के मारे ऐसे लेटकर काम किया कि वीडियो देखकर आप भी हंस रहे होंगे. सोशल मीडिया पर राजमिस्त्री का ये वीडियो खूब धूम मचा रहा है. कोई इस शख्स की खूब मौज ले रहा है तो कोई जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है.