शेरनी से पंगा लेना बंदे को पड़ गया महंगा, 10 सेंकड में निकाल दी सारी हवाबाजी; देखें VIDEO
Lioness Attack a Man: आजकल इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए नए-नए चोचले सामने आ रहे हैं. अब शेरनी के साथ रील बनाना इस बंदे को महंगा पड़ गया. भाईसाहब वीडियो के लिए पहले तो पिंजरे में घुस गए फिर जो हुआ देख आपकी हालत भी खराब हो जाएगी. वीडियो देख लोग बोले- तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया.