पहली बार भारत में मिला दूध जैसा सफेद किंग कोबरा, खूबसूरत इतना कि पकड़ने वाले को भी हो गया पहली नजर का प्यार
White King Cobra Video: सांप बहुत ही खतरनाक प्राणी है लेकिन वो उतना ही खूबसूरत भी होता है. ये वीडियो देखने के बाद तो आप शायद यही कहेंगे. एक दूध जैसा सफेद रंग का सांप जिसकी खूबसूरती बहुत ही कमाल है. इस वीडियो में आप भी दुनिया के इस सबसे खूबसूरत लेकिन खतरनाक सांप को देखकर हैरान रह जाएंगे.