भारत में पहली बार दिखा दूध जैसा सफेद किंग कोबरा, इतना खूबसूरत कि पकड़ने वाला भी प्यार में पड़ गया
Rare White King Cobra: सांप से दुनिया में ज्यादातर लोग डरते हैं. सांप कई रंगों के और कई अलग-अलग तरह के होते हैं. आमतौर पर काला या भूरे रंग का सांप ही देखने को मिलता है. लेकिन ये वीडियो देखकर आप भी इस सांप के प्यार में पड़ जाएंगे. पहली बार ऐसा खूबसूरत दूध जैसा सफेद किंग कोबरा दिखा है कि हर कोई सांप की खूबसूरती में खो रहा है. सफेद रंग के इस सांप की खूबसूरती इतनी कमाल है कि लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं.