हिमाचल के जंगलों में मिला दूध जैसा सफेद King Cobra, इस बार लोगों को डर नहीं खूबसूरती से हुआ प्यार
Jul 31, 2023, 06:33 AM IST
हिमाचल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सफेद किंग कोबरा दिखाई दे रहा है. दरअसल, यह कोबरा की एल्बिनो प्रजाति है, जो बेहद ही कम दिखाई देती है. सांप को देखते ही लोगों को इस बार डर नहीं लगा बल्कि फटाफट वीडियो बनाने लगे. आप भी देखें वीडियो.