Viral Video: डबल M.A, PhD वाली महिला सड़क पर बेचती है चाय, जज्बा देख सलाम करेंगे आप
Woman Tea Seller: एक वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में एक महिला ने अपनी ऐसी कहानी सुनाई की उनके जज्बे को आप भी सलाम करेंगे. ये महिला सड़क किनारे चाय बेचती है जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती हैं. खास बात ये है कि महिला जबल MA और phd पास हैं. लेकिन उम्र के चलते नौकरी न मिलने पर उन्हें सड़क किनारे चाय बेचनी पड़ती है लेकिन अपने इस काम से लोगों की भी खूब मदद करती हैं. सुनिए उन्हीं के मुंह से उनकी ये सुपरस्टार वाली कहानी.