Crocodile Viral Video: शरारती बच्चे ने मगरमच्छ को पीठ पर लादकर करा दी गांव की सैर, वीडियो फैलते ही बन गया दहशत का माहौल
अरे रे...अब इस वीडियो पर हंसेंगे या गुस्सा करेंगे ये खुद डिसाइड करे लें भैया. बात ऐसी है एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने खतरनाक मगरमच्छ को अपनी पीठ पर चावल की बोरी जैसा लादा हुआ है और गांव की सैर करवा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई.