खाने के चक्कर में महिला का पासपोर्ट छीन ले गया बंदर, फिर गुस्से में फाड़ दिया; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Monkey Viral Video: बंदरों के शैतानी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. अब जबरदस्त तरीके के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जरा इस वाले पर नजर डालिए. कैसे एक बंदर महिला का पासपोर्ट छीन लेता है. फिर उसके बाद महिला उसे कुछ सामान देती है तो गुस्से में बंदर उसका पासपोर्ट फाड़ देता है. जिसके बाद वहां खड़ा हर व्यकित हैरान रह जाता है. कमेंट्स में लोगों ने लिखा खाने का कुछ देती तो पासपोर्ट बच जाता.