बदमाश बच्चे ने किंग कोबरा की बुरी कर दी हालत, जंगल के बीच पूंछ पकड़कर ऐसे घुमाया कि याद आ गई सांप को नानी
King Cobra: किंग कोबरा को 6 साल के बच्चे ने जोकर बना दिया. बदमाश बच्चे ने सांप के साथ खेलते हुए वीडियो बनवाई. हाथ में पकड़ते हुए किंग कोबरा को जंगल के बीचों-बीच ऐसे घुमाया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई.