Viral Video: मॉडल की ड्रेस में अटका टेबल कवर तो खाने समेत खींचा फिर कर डाली रैंप वॉक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
फैशन वीक के रैंप वॉक के वीडियो तो आपने कई देखें होंगे लेकिन शायद इस वीडियो जैसा नहीं. चलिए पहले वीडियो देखें. हैरान कर देने वाली इस घटना से साफ समझ आ रहा है कि मॉडल की ड्रेस का ही टेबल कवर बनाया हुआ था जैसे ही वो उठीं तो सब अपने साथ खींच कर ले गई.